Saturday, January 5, 2008

स्मृति !

मन टूटा, वचन टूटा,
हृदय-हृदय, कण-कण टूटा
होश टूटा, जोश टूटा,
क्षण-क्षण प्रतिपल प्रण टूटा

समय टूटा, सपने टूटे,
सनये-सनये हर पल टूटा
टूटा तिनका नीड़ का,
धैर्य-धैर्य प्रबल टूटा

जोड़ टूटा, छोड़ टूटा,
खण्ड-खण्ड हो क्रम टूटा
भोर टूटा, शोर टूटा,
चटक-चटक कर भ्रम टूटा

नेत्र-नेत्र सजल टूटा,
तिमीर-तिमीर आश टूटा
मान टूटा, भान टूटा,
सिसक-सिसक स्वास टूटा