
पहले पन्ने का हमेसा ज़िक्र था वो आदमी
आखरी अंजाम से बे-फिक्र था वो आदमी
न बहुत, थोड़ा मगर मगरूर था वो आदमी
इल्म के बाबद हुआ मजबूर था वो आदमी
उनकी आंखों का रौशन नूर था वो आदमी
सामने होकर भी कितना दूर था वो आदमी
कहने वाले कह गए, बेजोर था वो आदमी
खोखले चट्टान सा कमजोर था वो आदमी
आज शरहद पे खड़ा पछता रहा है, देख लो
चार काँधों पर टीका लो जा रहा है आदमी
1 comment:
ये Website ( www.VaidikSangrah.com ) संग्रह है आरती, मंत्र और श्लोकों का-
वैदिक संग्रह
देवी देवताओं के 108 नाम
चालीसा संग्रह
मंत्र संग्रह
स्तोत्र संग्रह
श्री गणेश संकटनाशन स्तोत्रम्
लिङ्गाष्टकं स्तोत्रम्
श्री सुर्याष्टकम
शत्रु-विनाशक आदित्य-हृदय स्तोत्र
श्री सूक्त
लक्ष्मी जी की आरती
नटराज स्तुति
अच्युतस्याष्टकं
शिवताण्डवस्तोत्रम्
बाकी और जानने के लिए वेबसाइट पर एक बार अवश्य आयें।
Post a Comment