रोज़ जीता हूँ रोज़ मरता हूँ
जुल्म खुद अपने साथ करता हूँ।
भीड़ में खो गया कहीं शायद
अपना चेहरा तलाश करता हूँ।
मैं ही मुल्ज़िम हूँ मैं ही मुंसिफ हूँ
इसलिए फैसले से डरता हूँ।
सामना हो तो सर झुका लूँगा
पीठ पीछे तो मैं मुकरता हूँ।
वक्त भी किस तरह मेहरबाँ है
न तो हँसता न आह भरता हूँ।
गुनगुनाये नदी ख़यालों की
राह से उसकी जब गुज़रता हूँ।
अपने पाँवों में बाँध कर मंज़िल
मैं सफ़र यों तमाम करता हूँ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
ये Website ( www.VaidikSangrah.com ) संग्रह है आरती, मंत्र और श्लोकों का-
वैदिक संग्रह
देवी देवताओं के 108 नाम
चालीसा संग्रह
मंत्र संग्रह
स्तोत्र संग्रह
श्री गणेश संकटनाशन स्तोत्रम्
लिङ्गाष्टकं स्तोत्रम्
श्री सुर्याष्टकम
शत्रु-विनाशक आदित्य-हृदय स्तोत्र
श्री सूक्त
लक्ष्मी जी की आरती
नटराज स्तुति
अच्युतस्याष्टकं
शिवताण्डवस्तोत्रम्
बाकी और जानने के लिए वेबसाइट पर एक बार अवश्य आयें।
Post a Comment